रायपुर। रायपुर पुष्टिकर समाज ट्रस्ट द्वारा आगामी रविवार, 11 मई को बुढ़ेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भगवान नृसिंह जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन समाज की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक है और हर वर्ष की तरह इस बार भी संध्या 5 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी।
इस अवसर पर राक्षसराज हिरण्यकश्यप, भक्त प्रह्लाद और भगवान नृसिंह की झांकी और जीवंत मंचन किया जाएगा। समाज के सदस्य इन पात्रों की भूमिका निभाएंगे और हिरण्यकश्यप के वध की दिव्य कथा को नाट्य रूप में प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम की एक विशेष परंपरा यह भी है कि हिरण्यकश्यप सदर बाजार स्थित गोपाल मंदिर से आततायी रूप में निकलकर बुढ़ेश्वर मंदिर तक आता है, जहां उसका भगवान नृसिंह से युद्ध होता है। अंत में, संध्या संधिकाल में भगवान नृसिंह उसका वध करते हैं — इस पौराणिक दृश्य को दर्शकों के सामने जीवंत रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।
हजारों श्रद्धालुओं की भागीदारी की संभावना
हर वर्ष की तरह इस बार भी आयोजन में असंख्य श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है, जो इस धार्मिक उत्सव और मेले का हिस्सा बनकर आध्यात्मिक आनंद प्राप्त करेंगे।

