रायपुर जिला छत्तीसगढ़
विहीप जिला मंत्री बंटी कटरे रायपुर महानगर ने बताया
औरंगजेब के पूरे हिंदुस्तान के इस्लामीकरण के मंसूबे पर पानी फेरने वाले , कश्मीरी पंडितों को जबरन धर्मांतरण के रोधक ,धर्म एवं मानवीय मूल्यों,आदर्शो एवं सिद्धांतो की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले
सिख संत परंपरा के नवम गुरु जी ” गुरु तेग बहादुर” जी का 350वाँ शहादत दिवस “गौरव दिवस” के रूप में विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल महानगर द्वारा पुराना बस स्टैंड , पंडरी रायपुर छ.ग. में दिनाँक 23/11/2025/रविवार को मनाया गया !
उक्त बलिदान दिवस को गौरव दिवस के रूप में मनाये जाने के ध्येय में प्रबुद्धजनों द्वारा बताया गया कि कैसे उस समय मुगल बादशाह औरंगजेब द्वारा इस्लामीकरण के विस्तार के लिए हिंदुओ पर अत्याचार किए जा रहे थे। कश्मीर के पंडितों ने गुरु तेग बहादुर से मदद मांगी ताकि वे इस्लाम में जबरन धर्मांतरण से बच सकें, जिससे विचलित होकर क्रूर औरंगजेब ने गुरु तेगबहादुर जी को उनके 4 साहिबजादों समेत बंधक बनाकर सभी को अनेक तरीको से मृत्युदंड देने का एलान किया गया !
जिस स्थान पर गुरु तेगबहादुर जी सिर काटा गया था, वहां आज गुरुद्वारा शीश गंज साहिब स्थित है। उनके
बलिदान से सम्पूर्ण मानव समाज मे राष्ट्र व धर्म के प्रति लोगो मे जागरूकता का विस्तार हुआ !
नियोजित गौरव दिवस मनाये जाने का एकमात्र लक्ष्य में बताया गया की गुरु तेगबहादुर बहादुर जी का शहीदी दिवस हमे न्याय, समानता, और मानवाधिकारों के लिए खड़े होने की प्रेरणा देता है !
विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल द्वारा मनाये गए इस आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में बाबा बुद्धा साहेब गुरुद्वारा तेलीबांधा प्रमुख ज्ञानी देवेन्दर सिंह जी रहे तथा मुख्य अतिथि टाटीबंध गुरुद्वारा सचिव सरदार सुखदेव सिंह जी ,कोष प्रमुख लखविंदर सिंह जी , तथा ,गुरु गोविंद सिंह गुरुद्वारा पंडरी के प्रधान इन्द्रजीत सिंग चावला ,और लक्ष्मीनारायण मंदिर के मठाधीश महंत वेदप्रकाश जी महाराज,
उपस्थित रहे ! विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल रायपुर महानगर के तत्वाधान में मनाए गए इस गौरव दिवस में संगठन की ओर से वि.हिं.प. प्रान्त उपाध्यक्ष सरल मोदी जी , प्रान्त सह-मंत्री घनश्याम चौधरी ,वि.हिं प.रायपुर महानगर अध्यक्ष भगवती प्रसाद शर्मा जी , जिला उपाध्यक्ष ऋतु वर्मा , जिला मंत्री बंटी कटरे जी ,सह-मंत्री किशोर पटले जी ,सत्संग प्रमुख देवेंद्र डिकोडिया जी ,प्रसार प्रमुख यशवंत साहू जी ,बजरंगदल रायपुर महानगर जिला संयोजक विजेन्द्र वर्मा जी , मातृशक्ति संयोजिका भारती साहू ,तथा अनेक समाज सेवी संगठनों के प्रबुद्धजन और जनप्रतिनिधि के अलावा बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित रहे !
बंटी कटरे
जिला मंत्री
विश्व हिंदू परिषद रायपुर महानगर
संपर्क 9770118181

