रायपुर:
स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा चिकित्सा
महाविद्यालय रायपुर के अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम में दिनांक 30 अप्रैल 2025 को राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यकम में राज्य के स्वास्थ मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य सचिव श्री अमित कटारिया व आयुक्त सह संचालक डॉक्टर प्रियंका शुक्ला द्वारा रायपुर जिले को NQAS में प्रथम स्थान एवं टीबी मुक्त पंचायत में द्वितीय स्थान सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी, सिविल सर्जन डॉ संतोष भंडारी,टीबी नोडल अधिकारी डॉ अविनाश चतुर्वेदी, एम सी एच नोडल अधिकारी डॉ प्रीति नारायण, टीकाकरण नोडल अधिकारी डॉ संजीव मेश्राम, कुष्ठ नोडल अधिकारी डॉ श्वेता सोनवानी, जिला कार्यकम प्रबंधक श्री मनीष मेजर वार, शहरी कार्यकम प्रबंधक श्री अशोक सिंह, अनुराग गुप्ता, स्वतंत्र राहंगडाले एवम कार्यकम के सलाहकार एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहें।

