रायपुर 24 नवम्बर 2025/ कोरबा जिले के कटघोरा, छिर्रा एवं पुरानी बस्ती क्षेत्र में आज जिला प्रशासन द्वारा गठित संयुक्त दल ने विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं गोदामों का निरीक्षण के दौरान दुकान सह गोदामों में अवैध रूप से भंडारित लगभग 90 क्विंटल धान को जब्त किया।
जांच के दौरान कटघोरा के व्यापारी दिलीप कुमार अग्रवाल के पास 16.80 क्विंटल, दुर्गा प्रसाद अग्रवाल के पास 11.20 क्विंटल, छिर्रा के भागवत प्रसाद जायसवाल के पास 16 क्विंटल तथा कटघोरा की पुरानी बस्ती के यतीश जायसवाल के पास 46 क्विंटल धान अवैध रूप से संग्रहित पाया गया। इस प्रकार कुल 90 क्विंटल धान जब्त किया गया। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि समर्थन मूल्य व्यवस्था को पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित बनाए रखने हेतु अवैध भंडारण, परिवहन एवं अन्य अनियमितताओं के विरुद्ध इसी प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

