जिला जनसंपर्क कार्यालय
जिला रायपुर
आरंग विधानसभा के चार बीएलओ द्वारा समय पूर्व किया गया शत् प्रतिशत कार्य पूर्ण
रायपुर 24 नवंबर 2025 / कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया। आरंग विधानसभा क्षेत्र – 52 की बूथ लेवल अधिकारी श्रीमती टिकेश्वरी साहू मतदान केन्द्र 58 परसकोल, श्रीमती सोहद्रा साहू मतदान केन्द्र 132 रानीसागर, श्रीमती जानी चंद्राकर मतदान केन्द्र 133 देवरी एवं श्रीमती धनेश्वरी बंजारे मतदान केन्द्र 112 कुरूद बीएलओ द्वारा समय पूर्व शत् प्रतिशत कार्य पूर्ण किया गया है।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन ठाकुर एवं आरंग एसडीएम श्रीमती अभिलाशा पैकरा उपस्थित रहे।

