जिला जनसम्पर्क कार्यालय, रायपुर
रायपुर, 24 नवम्बर 2025/
रायपुर नगर उत्तर क्षेत्र में ई.आर.ओ. श्री मनीष मिश्रा ने आज विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर मतदाताओं को विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया (SIR) के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
दौरे के दौरान उन्होंने मतदाता सूची के अपडेशन, त्रुटिसुधार और आवश्यक दस्तावेज़ों के संबंध में मतदाताओं को जागरूक किया। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित BLOs (बूथ लेवल अधिकारियों) को भी SIR प्रक्रिया के प्रावधानों, समय-सीमा और कार्य प्रणाली के बारे में विस्तृत दिशा–निर्देश दिए।
इस अवसर पर मतदाताओं ने ई.आर.ओ. से अपने प्रश्न पूछे और SIR से जुड़े प्रक्रियात्मक पहलुओं की जानकारी प्राप्त की। प्रशासन की इस पहल से मतदाता सूची अधिक सटीक, अद्यतन और पारदर्शी बनेगी।

